Wednesday, December 18th 2024

देहरादून : कुल्हाल के पास शक्ति नहर में डूबा युवक, SDRF ने किया शव बरामद

देहरादून : कुल्हाल के पास शक्ति नहर में डूबा युवक, SDRF ने किया शव बरामद
देहरादून : जनपद देहरादून के कुल्हाल के पास शक्ति नहर में डूबा युवक, SDRF ने किया शव बरामद। आज 27 दिसम्बर 2023 को पुलिस चौकी कुल्हाल द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कुल्हाल के पास एक व्यक्ति नदी में डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम एडिशनल उप निरीक्षक सुरेश तोमर के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए शक्ति नहर में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को नहर में ढूंढ निकाला व कड़ी मशक्कत करते हुए बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
  •  मृतक व्यक्ति का नाम :- इमरान पुत्र कालू खान उम्र 28 साल, निवासी कुंजा, कुल्हाल, देहरादून।