Monday, December 23rd 2024

युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार गुरुवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन बड़े उल्लास के साथ मनाया गया । प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी के दिशा निर्देशन में संपन्न युवा कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस गीत के साथ किया गया । युवा संवाद इंडिया 2047 कार्यक्रम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है ।
वर्ष 2022 से लेकर 2047 तक के काल को प्रधानमंत्री ने अमृतकाल का नाम दिया है इस काल में हमें हर तरह से अपने राष्ट्र को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है जिसमें पंच प्रण प्रतिज्ञा को आधार बनाकर समग्र रूप से भारत को एक युवा देश के रूप में प्रतिष्ठित करना हैl कार्यक्रम का शीर्षक भारत के  पंच प्रण- एक युवा परिचय था इस संवाद कार्यक्रम में अनेक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और श्रोताओं के साथ ओजस्वी संवाद स्थापित किया । इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर अनिकेत बीए पंचम सेम, द्वितीय स्थान पर प्रज्ज्वल बीकॉम पंचम सेम और नवीन बिष्ट बीए प्रथम सेम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के निर्णायकों में डॉ बीएस रावत, डॉ सुरेखा घिल्डियाल और डॉ प्रियम अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ भगवत सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवियो  को अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ और समावेशी बनाने के लिए अनेक उदाहरणों के द्वारा समझाया साथ ही डिजिटल इकोनॉमिक्स की उपयोगिता बताई । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किये और धन की महत्ता बताते हुए नैतिकता पूर्ण आचरण करने के लिए प्रोत्साहित किया ।