Thursday, December 26th 2024

कोटद्वार में बढ़ती चोरी की घटनाओं के संबंध में युवा कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी व एएसपी को सौंपा ज्ञापन

कोटद्वार में बढ़ती चोरी की घटनाओं के संबंध में युवा कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी व एएसपी को सौंपा ज्ञापन
 
कोटद्वार। कोटद्वार शहर में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं में वृद्धि पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा है कि पिछले कुछ समय से कोटद्वार शहर में दुकानों एवं आवासीय घरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोर आराम से दुकानों व आवासों के ताले तोड़कर नगदी व सामान चुराने में सफल हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक भी चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस कारण शहर के दुकानदारों में रोष पनप रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, बाबी बिष्ट, मनीष चातुरी, अजीम, आमिर और रजत आदि थे।