Saturday, January 11th 2025

युवा कलाकारों ने बड़ी मेहनत से राज्य की संस्कृति और परंपराओं को वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से जीवंत किया – ऋतु खण्डूडी

युवा कलाकारों ने बड़ी मेहनत से राज्य की संस्कृति और परंपराओं को वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से जीवंत किया – ऋतु खण्डूडी
कोटद्वार । उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा कोटद्वार मे आयोजित वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ हीं सभी युवा प्रतिभागियों को कोटद्वार के कॉर्बेट नेशनल पार्क, पाखरो रेंज में रोमांचक जंगल सफारी कराया।
पुरस्कार वितरण समारोह ऋतु खण्डूडी भूषण ने झंडा चौक स्थित कैंप कार्यालय में किया । जहाँ उन्होंने प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, चेक एवं सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई वॉल पेंटिंग्स की सराहना की और कहा कि यह कला राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का शानदार प्रतीक है। ऋतु खण्डूडी ने कहा कि, सभी पेंटिंग नगर की खूबसूरती बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क किनारे दीवारों पर करी गई है, अतः उनको किसी भी प्रकार से गंदा या खराब करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया हरसिंहपुर कोटद्वार निवासी अंजलि बिष्ट ने। द्वितीय पुरस्कार सिम्बलचौड़ कोटद्वार निवासी प्रेरणा रावत, सतपुली निवासी संदीप सिंह और इंदिरा नगर कोटद्वार निवासी साक्षी नेगी ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार कलालघाटी निवासी शिखा गौड़ एवं निम्बुचौड़ निवासी कामिनी को मिला।
जूनियर ग्रुप में घराट रोड निवासी सृष्टि चौहान विजयी हुई । पुरस्कार पाकर प्रतिभागियों ने कहा कि वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता ने उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन मंच दिया और इस साथ ही ऋतु मैडम द्वारा जंगल सफारी का अनुभव कराना उनके लिए बेहद रोमांचक रहा। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने से उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से उत्तराखंड की कला और संस्कृति को व्यापक स्तर पर पहचान मिलेगी। जज के रूप में डॉ विनोद सिंह विभाग अध्यक्ष कला, पीजी कॉलेज कोटद्वार, गणेश क्षेत्री दिल्ली कला संग्रहालय, उर्वशी अग्रवाल, अभिलाषा भारद्वाज जी ने मूल्यांकन दिया।