Thursday, December 19th 2024

श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोग्राफी दिवस का हुआ आयोजन

श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व रेडियोग्राफी दिवस का हुआ आयोजन

कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर, कोटद्वार में विश्व रेडियोग्राफी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर ऋतु उनियाल द्वारा किया गया। जिसमें उन्होने चिकित्सा के क्षेत्र में रेडियोग्राफी के महत्व को बताया साथ ही एक्स-रे की खोज मेडिकल के क्षेत्र में वरदान है। इस बार विश्व में रेडियोग्राफी दिवस की टैगलाइन “मरीज की सुरक्षा” रखी गई है। यह दिन चिकित्सा पर रेडियोलॉजी के गहरे प्रभाव को उजागर करता है, जिसमें प्रारंभिक पहचान, सर्जरी और क्रांतिकारी उपचार परिणाम शामिल है। उनके द्वारा कहा गया कि एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन एवं एमआरआई से निकलने वाली रेडिएशन की जानकारी सभी को होनी चाहिए ताकि लोग इससे बचाव के लिए उचित कदम उठा सके। इसकी आवश्यकता को बताते हुए कहा कि आज का समय विज्ञान का समय है और ऐसे में डॉक्टर बिना रेडियोलाजिस्ट के बिना अधूरा है।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोटद्वार व प्रदेश को इस संस्थान के माध्यम से बेहतरीन रेडियोलाजिस्ट मिलेगे। उन्होनें सीटी स्कैन, एमआरआई जैसे तकनीक को चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि माना है। जिससे छोटी से बड़ी हर प्रकार की बीमारी को पकड़ने में आसानी होता है। साथ ही कैंसर, हृदय रोग आदि का डायग्नोस एवं उपचार के लिए डाक्टर रेडियोलाजिस्ट पर निर्भर होता है। रोगों की पहचान एवं उपचार हेतु रेडियोग्राफर एवं डॉक्टर की भूमिका एक समान होती है।

कॉलेज के छात्र करण प्रताप सिंह और सिद्धार्थ सुन्द्रियाल ने बाताया कि एक्स-रे में पॉजिट्रॉन पाटिकल एक नई तकनीक है। जिसमें कैंसर के मरीजों का ईलाज हो रहा है। उन्होने बताया कि रेडियोलॉजी रोगी देखभाल में कैसे सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। रेडियोलॉजी तकनीक की मदद से रोग का जल्द से जल्द पहचान की जाती है। इस मौके पर प्रणव राज बमराड़ा, डॉ. शिवि शर्मा, डॉ. कुनाल बिज्लवाण, ओशिन जोशी, सुष्टि पटवाल, अमन, सुजल खण्डूरी, आयुषि, ईशा, दिव्या आदि शामिल रहे।