Wednesday, December 18th 2024

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
लैंसडौन । महाविद्यालय जयहरीखाल के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विषय पर कार्यशाला  आयोजित की गई । विभाग प्रभारी डॉ. रेखा यादव ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य को औद्योगिक दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने के लिए और औद्योगिक निवेश जुटाने के लिए प्रदेश सरकार ने दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया । प्रदेश की राजधानी देहरादून में 8 दिसंबर को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया । 8 और 9 दिसंबर को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश विदेश के इन्वेस्टर शामिल हुए ।
सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ. नेहा शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन होगा और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में उत्तराखंड राज्य का योगदान भी बढ़ सकेगा । कार्यक्रम में अनेक  छात्र-छात्राओं मानसी, माधुरी, तनीषा, अंजलि ,मोहित निकिता, नम्रता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।