Wednesday, January 8th 2025

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मातली व पटारा में हुआ कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मातली व पटारा में हुआ कार्यशाला का आयोजन
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): डुंडा ब्लाक के मातली व पटारा में और राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत इस वर्ष की थीम स्वस्थ भारत /साक्षर भारत/ सशक्त भारत के अंतर्गत पोषण पखवाड़े के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर अर्चना चौहान, कल्पना बिष्ट, मंजू गुसाई, नीलम सजवाण के द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ ही विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु आमजन सेअपील की ‌ साथ ही आम जन को स्वच्छता एवं सफाई के साथ ही मलेरिया व डेंगू जैसे खतरनाक बीमारियों से बचने व समय पर इलाज करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में गोद भराई व अन्नप्राशन संस्कार भी किए गए साथ ही पोषण पखवाड़े में मोटे अनाजों से बने व्यंजनों ,सब्जियां दाल, फलों का स्टाल लगाकर उनकी जानकारी आमजन को दी इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एनआरएलएम समूह की महिलाएं व विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।