कार्यकर्ता अपने बूथ को करें मजबूत – गजेंद्र रावत
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा संयोजक गजेन्द्र रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने बूथ को मजबूत करें ताकि गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी को जनता को आशीर्वाद मिल सके।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधान सभा संयोजक ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जनता के हित में तमाम लोक कल्याणकारी कार्य किये है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे इसके लिए भ्रसक प्रयास सरकार ने किये है। इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताये ताकि जनता इस लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर संसद तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ताओं का पहला काम है कि अपना बूथ सबसे मजबूत करना है। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ काम करने की आवश्यकता है। इस मौके पर विधान सभा प्रभारी विनोद नेगी, महामंत्री कुलदीप वर्मा, डॉ. मातबर रावत, जयकृत बिष्ट, बीरेंद्र राणा, ललित मिश्रा, बीरेंद्र पाल भंडारी, भरत चौधरी, पुष्पा चौधरी आदि मौजूद थे।