Wednesday, January 8th 2025

रुद्रप्रयाग : दुग्ध व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सदस्यों को किया गया पुरस्कृत

रुद्रप्रयाग : दुग्ध व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सदस्यों को किया गया पुरस्कृत

रुद्रप्रयाग : सहायक प्रबंधक डेयरी विजया देवी नेगी ने अवगत कराया है कि दुग्ध संघ श्रीनगर के महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह राणा द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में साल में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली महिला समिति के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें महिला समिति की सदस्य रश्मि देवी पत्नी शैलेंद्र सिंह कोयलपुर निवासी को 10 हजार रुपए लक्ष्मी देवी पत्नी हेमन्त लाल दरमोला को 7 हजार रुपए एवं रजनी देवी पत्नी शिवराज ग्राम उछना को हजार रुपए की धनराशि का चैक देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार केवल महिला समितियों को ही उनके द्वारा दुग्ध व्यवसाय में बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए तथा डेयरी विभाग को अधिक दूध देने के लिए उन्हें प्रोत्साहन के रूप में यह धनराशि उपलब्ध कराई गई ताकि और महिलाएं भी दुग्ध व्यवसाय में बेहतर कार्य करते हुए अपनी आजीविका एवं आमदनी को भी बढा सकें। इस अवसर पर प्रभारी उपार्जन डाॅ. पूजा सहित संबंधित लाभार्थी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।