मौसम अलर्ट : देहरादून, पौड़ी और टिहरी में अगले 24 घंटों में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपदों में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से खुले मैदानों में न जाने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और बिजली के उपकरणों का उपयोग सावधानी से करने का अनुरोध किया गया है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों और पशुओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं।
प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं और लोगों से किसी भी आपदा की स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक कार्यालयों या आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन से संपर्क करने को कहा है।
नागरिकों से अनुरोध है कि वे मौसम की ताजा जानकारी के लिए स्थानीय समाचार चैनलों और मौसम विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें।