Friday, January 10th 2025

नवजात शिशु का परित्याग करने वाली फरार महिला वारण्टी को गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे

नवजात शिशु का परित्याग करने वाली फरार महिला वारण्टी को गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे
 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या-2445/20, धारा-317 भादवि से सम्बन्धित महिला वारण्टी संगीता पत्नी अंकित लखेड़ा, निवासी विधाता कॉलोनी हल्दूखाता मल्ला कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया।