1
			
			
            
				            
			        
    कोटद्वार । विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे शहर में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न फैक्ट्रियों, लोहे आदि की दुकानों, वर्कशॉप आदि के अलावा घरों में भी मशीनों की पूजा अर्चना की गई। कई विश्वकर्मा परिवारों के घरों में हवन पूजन का आयोजन हुआ। लोगों ने अपने घरों में मशीनी और लोहे के उपकरणों की सफाई की और पूजा अर्चना की गई। वहीं रोडवेज के प्रांगण में भी विश्वकर्मा दिवस पर मंदिर में हवन कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूम धाम से की गई। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।


