Friday, December 27th 2024

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोशिएसन के चौथी बार अध्यक्ष बनें विनित कुमार गौड

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोशिएसन के चौथी बार अध्यक्ष बनें विनित कुमार गौड

रुड़की : उत्तराखण्ड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (ग्रा.प.अ.) एसोशिएसन शाखा हरिद्वार की नवीन कार्यकारणी का निर्वाचन विकास खण्ड रूडकी के सभागार मे हरिद्वार के सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा किया गया । निर्वाचन अधिकारी सुखबीर सिंह चौहान (सेवानिवृत स.वि.अधि.प.), धर्मपाल तेजवान, बिजेन्द्र सैनी जी स.वि.अधि. ( पं.) की उपस्थिति में विनित कुमार गौड को अध्यक्ष व अजय चौहान को महामंत्री लगातार चौथी बार सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। योगेश सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित सैनी द्वितीय कोषाध्यक्ष, अनुराग चौहान उपाध्यक्ष, कृष्णपाल सैनी प्रान्तीय प्रतिनिधि अमरीश सैनी , कुलदीप चौहान संगठन मंत्री, अनुज कुमार प्रजापति विधिक सलाहकार, विमला बिष्ट प्रचारमंत्री, अनुराग दत्त प्रवक्ता, अमरदीप चौधरी सोशल मीडिया प्रभारी, मौ. इन्तसार को ऑडीटर सर्वसम्मति से चुना गया। मौके पर अमित सैनी, शंकर दीप सैनी, रमेश सिंह पिंगल, रविन्द्र सैनी, विनोद कुमार गुप्ता, सुन्दर लाल, नीरज कुमार व अंकित राठी आदि उपस्थित रहे।