Saturday, January 11th 2025

पर्यटक ग्राम के तौर पर विकसित होंगे घिमतोली क्षेत्र के गांव – विधायक शैला रानी रावत

पर्यटक ग्राम के तौर पर विकसित होंगे घिमतोली क्षेत्र के गांव – विधायक शैला रानी रावत

 

रुद्रप्रयाग : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत सोमवार को घिमतोली क्षेत्र में पहुंची। विधायिका ने स्वारी- ग्वांस स्थिति अमृत सरोवर का अनावरण किया वहीं मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत क्षेत्र के शहीदों के आँगन की मिट्टी भी एकत्रित की। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज घिमतोली एवं श्री कार्तिकेय आदर्श बाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक गीतों पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

श्री कार्तिकेय आदर्श बाल विद्यालय घिमतोली में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची विधायिका शैला रानी रावत, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। शैला रानी ने कहा कि घिमतोली क्षेत्र का नैसर्गिक सौंदर्य आज देश-विदेश में पहचान बना रहा है। भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर का मुख्य पड़ाव होने के चलते दर्शनों को पहुंचने श्रद्धालु क्षेत्र के नैसर्गिक सौंदर्य के कायल हो रहे हैं। आगामी वर्षों में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ने जा रही है, ऐसे में घिमतोली क्षेत्र के सभी गांव को पर्यटन ग्राम के तौर पर विकसित किया जाएगा। शासन स्तर पर पर्यटन सचिव समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में लगातार वार्ता की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है इसमें स्थानीय ग्रामीणों का शुरुआत से ही पूर्ण सहयोग रहा है। मंदिर पहुंचने के लिए जल्द ही रोपवे का कार्य भी जल्दी शुरू होने जा रहा है। इससे पहले उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज घिमतोली में पौधारोपण कर छात्र- छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपने का आह्वान किया। उन्होंने इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य आयोजनों की सुविधा के लिए मंच निर्माण हेतु तीन लाख देने की घोषणा भी की।
वहीं श्री कार्तिकेय आदर्श बाल विद्यालय घिमतोली में विधायक निधि से तैयार कक्षा कक्ष का लोकार्पण भी किया। विधायक ने कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम सभाओं से पहुंची महिला मंगल दल टीमों को भजन कीर्तन सामग्री भी वितरित की। वहीं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आठ परिवारों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को भी सम्मानित किया एवं परिषदीय परीक्षाओं में अव्वल रही छात्र-छात्राओं को भी सम्मान पत्र वितरित किए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अनीता पवार एवं खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने वक्तव्य छात्र-छात्राओं के बीच रखे।  
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली मगन सिंह, प्रधान बसंती नेगी, अमित प्रदाली, जिला मंत्री भाजपा गंभीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह बर्थवाल प्रधानाचार्य आशुतोष बिष्ट कार्तिक स्वामी समिति के प्रबंधक पूरण सिंह नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।