चमोली : कोटेडा मोटर मार्ग का निमार्ण कार्य शुरू करवाने की ग्रामीणों ने की मांग
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के कोटेडा गांव के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग को शीघ्र शुरू करवाने तथा पेड़ों के छपान करवाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को दिया है।
ग्रामीण हरेंद्र सिंह और गंगा सिंह का कहना है कि बोरागाड़-चौड मोटर मार्ग से कोटेडा गांव के लिए तीन किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है जिसके लिए धनराशि भी आवंटित की गई है और टेंडर प्रक्रिया के बाद पीएमजीएसवाई की ओर से ठेकेदार को कार्य आरंभ करने के आदेश भी जारी कर दिए गये है लेकिन कुछ लोगों की ओर से समरेखण को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है तथा विभाग की ओर से सड़क कटिंग के लिए लगाये गये पिल्लर भी उखाड़ कर नष्ट कर दिए गये है। ऐसे में ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया जा रहा है। साथ ही सड़क निर्माण में कुछ पेड़ भी आ रहे है जिनका छपान किया जाना है। जिनकी अनुमति अभी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि सड़क निर्माण का कार्य आरंभ करवाया जाए तथा सड़क निर्माण में आ रहे पेड़ों की छपायी के लिए वन विभाग को निर्देश दिए जाए।