Wednesday, December 18th 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लिया फीडबैक

विकसित भारत संकल्प यात्रा : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लिया फीडबैक
चमोली : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दशोली ब्लॉक के हाट एवं जैशाल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की गारंटी है कि हर योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। विकसित भारत का संकल्प तभी सिद्ध होगा जब हर व्यक्ति समाज के मुख्य धारा में जुडे।
शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत थराली के कुराड, घाट के धुर्मा व बांसवाडा, नारायणबगड के रैंस व मनोडा में शिविर आयोजित कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना से जोडा गया। वहीं इस दौरान उज्ज्वला के 11, केसीसी के 14, पीएम आवास के 9 आवेदन प्राप्त हुए। आगामी 17 दिसम्बर को सेम, धारकोट, कुनेथ, जस्यारा, सुनांऊ तल्ला, पैनगढ, कनेाल, भंगोटा, चलियापानी, बंूगा, किमोली, वीनातल्ला, क्वींठी, तोली, सल्ला रैंतोली, विसौना व पुनगांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे।