विजिलेंस ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पौड़ी गढ़वाल के पट्टी क्षेत्र अगरोड़ा में तैनात राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को 15000 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी खातेदारों में नाम और आख्या बनाने की आवाज में घुस मांग रहा था, जिसे विजिलेंस कट ट्रैप टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पट्टी क्षेत्र अगरोडा के गांव नौगांव के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उनके खाता संख्या 20 के खातेदारों में अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उसकी आख्या बनाने के एवज में कानूनगो कैलाश रवि उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर विजिलेंस के डायरेक्टर डॉ. वी मुरुगेशन के निर्देश पर एक ट्रैप टीम गठन किया गया। शनिवार को ट्रैप टीम ने राजस्व निरीक्षक पट्टी क्षेत्र अगरोडा कैलाश रवि को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम आरोपी राजस्व निरीक्षक के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल संपत्ति के संबंध में जानकारी जुटा रही है।