Home उत्तराखण्ड नजीबाबाद – कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर 07 दिन तक वाहनों का आवागमन हुआ बंद, रूट डायवर्ट

नजीबाबाद – कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर 07 दिन तक वाहनों का आवागमन हुआ बंद, रूट डायवर्ट

by Skgnews

नजीबाबाद : जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर स्थित सुखरो नदी पर निर्मित पुल पर इंस्पेक्शन जॉइंट और बीयरिंग का रिप्लेसमेंट कार्य होने के कारण 25 नवंबर से सात दिनों के लिए नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन के अुनसार, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी हल्के वाहन चौकी गंगनहर समीपुर से नगीना रोड से गंगनहर टांडामाईदास, घासीवाला और फिर शंकरपुर से होते हुए कोटद्वार जाएंगे। सभी वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे। डायवर्ट किया गया रूट 28 किलोमीटर तक पक्का मार्ग हैं। वही, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी भारी वाहन 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से चार बजे तक प्रतिदिन किसान सहकारी चीनी के पास रोके जाएंगे। रोके गए वाहनों को शाम चार बजे के बाद भेजा जाएगा।

related posts