Friday, March 14th 2025

चकराता : टिकरधार के पास खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किए 02 शव बरामद

चकराता : टिकरधार के पास खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किए 02 शव बरामद
चकराता : टिकरधार के पास खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किए 02 शव बरामद। आज 08 दिसम्बर 2023 को  तहसीलदार चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया  टिकरधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमे त्वरित रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम अपर  उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि एक वाहन अनियंत्रित होकर  गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरन्त रोप के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाई । वाहन में 02 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा दोनों व्यक्ति के शवों को बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर  जिला पुलिस के सुपर्द किया। शवों की शिनाख्त हेतु जिला पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
  • दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या:- HP 08 A 1427