Tuesday, January 28th 2025

मुख्यमंत्री धामी से चेन्नई में उद्योगपतियों के विभिन्न समूहों ने की भेंट, उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री धामी से चेन्नई में उद्योगपतियों के विभिन्न समूहों ने की भेंट, उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

चेन्नई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को चेन्नई में रात्रि भोज के अवसर पर उद्योगपतियों के विभिन्न समूहों ने भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक नई नीतियां बनाई गई हैं। उद्योग जगत से जुड़े लोगों के सुझाव को शामिल करते हुए नीतियों में परिवर्तन भी किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल है। राज्य में रोड, रेल, रोपवे और हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत अभी तक 55 हजार करोड़ से अधिक के करार हो चुके हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिन कुर्वे, डॉ. आर राजेश कुमार उपस्थित थे।

The post मुख्यमंत्री धामी से चेन्नई में उद्योगपतियों के विभिन्न समूहों ने की भेंट, उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.