Monday, October 7th 2024

स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम की श्रृंखला में भाषण, निबन्ध, क्विज़, कविता लेखन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता स्वच्छता अभियान में समाज की भूमिका विषय पर केन्द्रित रही जिसमें तनिषा ने प्रथम मीनाक्षी ने द्वितीय तथा अक्षिता, शिवानी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे । निबन्ध का विषय स्वच्छता अभियान की सफलता में युवाओं की भूमिका था जिसमें साक्षी ने प्रथम, कुमकुम रौतेला द्वितीय तथा वर्षा रावत  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
क्विज का संचालन डॉ उमेश ध्यानी द्वारा किया गया जिसमें कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय तथा बीएड विभाग की टीमों ने प्रतिभाग किया । इसमें वाणिज्य संकाय की टीम रेणुका, विकास कुमार, भारती ने प्रथम, द्वितीय स्थान कला संकाय तनिषा, अनुष्का, साक्षी एवं विज्ञान संकाय आयुषी, कुमकुम, मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रहा । स्लोगन प्रतियोगिता में क्रमशः कुमकुम, राहुल साक्षी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । कविता लेखन में  श्वेता प्रथम, सलोनी द्वितीय, पल्लवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।प्रतियोगोताओं के निर्णायक मण्डल में डॉ अजय रावत, डॉ अभिषेक कुकरेती,डॉ नेहा शर्मा, डॉ शोएब अंसारी, डॉ दुर्गा रजक, डॉ नीना शर्मा, रहे ।