Sunday, January 19th 2025

एसजीआरआर लालपानी में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

एसजीआरआर लालपानी में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
 
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में दौड़, वालीबाल और बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य अनुपमा शर्मा ने प्रतियोगिता को आरंभ करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए। खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। तत्पश्चात खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट करते हुए प्रधानाचार्य ने सलामी ली। मार्च पास्ट के बाद समस्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ममता कैंथोला, मंजू गुसाईं, कल्पना रावत, राकेश नेगी, नीरज कुकरेती, कविता जजेडी, मालती पोखरियाल और मीनाक्षी थपलियाल सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।