Wednesday, January 8th 2025

गोपेश्वर : राजकीय महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाडे में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता

गोपेश्वर : राजकीय महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाडे में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय में सोमवार को गंगा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। गंगा एवं जलस्रोतों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वच्छता पखवाडे के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अरुण प्रकाश ने प्रथम, करिश्मा ने द्वितीय, अभिषेक शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ में सौरभ सती ने प्रथम, प्रमिला ने द्वितीय, रिंपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में रश्मि ने प्रथम, योगिता ने द्वितीय, प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में यशवंत सिंह ने प्रथम, इशांत हटवाल ने द्वितीय, प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  पेंटिंग प्रतियोगिता में आकाश कुमार ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय, जसवंत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नमामि गंगे के नोडल  अधिकारी डॉ. भालचंद्र नेगी ने छात्र-छात्राओं को गंगा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया और कहा कि इन सभी विभिन्न प्रतियोगिताओं का तात्पर्य जन जागरूकता लाना है। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. एमके टम्टा, डॉ. राजेंद्र बिष्ट, डॉ. चेतना, डॉ. संध्या रावत, डॉ. दिगपाल कंडारी, डॉ. विनीता नेगी, डॉ. राकेश मिश्रा, डॉ. राज विलोचन नैथानी, डॉ. एसपी उनियाल, डॉ. दिनेश पंवार ने योगदान दिया।  इस अवसर पर  यूआर रोहित कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रियंका, ऊषा, लक्ष्मण, चंद्रकला, योगिता, प्रीति, सरिता, अभिषेक शर्मा, गंगा, रश्मि, अजय, करिश्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ उपाध्यक्ष अवंतिका गड़िया ने किया।