Wednesday, January 8th 2025

उत्तराखण्ड में मूल निवास 1950 और भू कानून लागू करने के लिए 01 सितंबर को कोटद्वार में धरना प्रदर्शन करेगी उविपा

उत्तराखण्ड में मूल निवास 1950 और भू कानून लागू करने के लिए 01 सितंबर को कोटद्वार में धरना प्रदर्शन करेगी उविपा

कोटद्वार। उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने 01 सितंबर 2024 को मूल निवास 1950 और भू कानून को लेकर तहसील परिसर कोटद्वार में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 01 सितंबर 1994  को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को, व मसूरी गोलीकांड में 02 सितंबर 1994  को शहीद हुए आंदोलनकारियों को भी इस धरने के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस सरकारों की नीतियों की वजह से राज्य शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड नहीं बन पाया और राज्य की नीतियां राज्य निवासियों के अनुरूप बात बना कर भाजपा कांग्रेस ने समय समय पर बाहरी लोगों को राज्य में अवैधानिक रूप से स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि राज्य निवासियों के हितों की रक्षा के लिए 01 सितंबर को तहसील परिसर कोटद्वार में उत्तराखण्ड विकास पार्टी धरना प्रदर्शन कर मोदी धामी सरकार तक गढ़वालियों की आवाज पहुँचाने की कोशिश करेगी। एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने कोटद्वार के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से धरने को सफल बनाने की अपील भी की।