Home उत्तराखण्ड उत्तरकाशी : गलत खाते में गई धनराशि को पुलिस ने कराया वापस, महिला दिया धन्यवाद

उत्तरकाशी : गलत खाते में गई धनराशि को पुलिस ने कराया वापस, महिला दिया धन्यवाद

by Skgnews
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  वीरपुर डुण्डा निवासी एक महिला द्वारा NEFT के माध्यम से एक लाख रूपये की धनराशि अपने बेटे के बैंक खाते में भेजने के दौरान खाता संख्या गलत लिखे होने के कारण धनराशि अलवर, राजस्थान के महालक्ष्मी ट्रैडिंग कम्पनी के खाते में ट्रांसफर हो गयी । महिला द्वारा इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर उत्तरकाशी पुलिस से सहायता मांगी गयी।  पुलिस अधीक्षक  उत्तरकाशी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी  दिनेश कुमार व उत्तरकाशी पुलिस की साइबर सैल टीम के  द्वारा उचित कार्यवाही कर महिला की एक लाख रूपये की धनराशि को  वापस करवाया गया।  महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के नाम पत्र लिखकर पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 
 
         


related posts