Home उत्तराखण्ड उत्तरकाशी : केंद्रीय विद्यालय पहले दिन पहुंचे कक्षा प्रथम के बच्चे, हुआ जोरदार स्वागत

उत्तरकाशी : केंद्रीय विद्यालय पहले दिन पहुंचे कक्षा प्रथम के बच्चे, हुआ जोरदार स्वागत

by Skgnews

राजगढ़ी: उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के राजगढ़ी में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम के बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय विद्यालय के प्राधानचार्य विवेकानंद बहुखंडी से सभी बच्चों को पहले दिन स्कूल आने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का भरोसा भी अभिभवकों को दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी। बच्चों के उज्ज्वाल भविष्य की कामना करते हुए सभी का स्वागत किया। कक्षा प्रथम की कक्षा अध्यापक निशा रावत ने अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जगजीवन सिंह जयाड़ा, हेड मास्टर रमेश सिंह, अभिभावक प्रकाश जयाड़ा, आशिता समेत अन्य अभिभावकों के साथ ही समस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे।

related posts