Friday, January 10th 2025

उत्तरकाशी : सीओ बडकोट ने नव निर्मित महिला हेल्पलाइन कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन

उत्तरकाशी : सीओ बडकोट ने नव निर्मित महिला हेल्पलाइन कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में महिला संबंधी शिकायत, समस्या एवं सुझाव के लिए थाना बडकोट पर अलग से महिला हेल्पलाइन कार्यालय निर्मित कराया गया है,नवनिर्मित महिला हेल्पलाइन कार्यालय का आज 23 जनवरी 2024 को पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन करते हुये सीओ बडकोट द्वारा बताया गया कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए पुलिस प्रशासन गम्भीर है, मिशन गौरा शक्ति के अंतर्गत उत्तराखण्ड पुलिस महिलाओं को महिला अपराधों व अधिकारों के प्रति लगातार जागरुक कर रही है, महिला सुरक्षा एवं सुविधा की कड़ी में थाने पर अलग से महिला हेल्पडेस्क तैयार किया गया है जहां पीडित महिलाएं निसंकोच अपनी बात रख सकती हैं, शिकायतों को सुनने के लिए कार्यलय में महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त रहेंगी, महिला सम्बन्धी अपराधों एवं शिकायतों का निराकरण प्रमुखता के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बडकोट संतोष सिंह कुंवर, म0उ0नि0 मेघा आलकोटी सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।