उत्तराखंड STF ANTF टीम को बड़ी कामयाबी, 78 लाख की स्मैक पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार
देहरादून : उत्तराखंड में ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने के लिये एसएसपी STF तैयार की गयी योजना का सफल परिणाम सामने आने लगे है। इस वर्ष अब तक STF की ANTF टीम द्वारा 41 नशा तस्करों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 14 करोड़ 15 लाख 40 हजार रूपये मूल्य की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रूपये मूल्य की चरस,10 लाख रूपये मूल्य का गांजा, 15 लाख रूपये मूल्य का डोडा पोस्त, 05 लाख 32 हजार रूपये मूल्य की अफीम एवं करीब 4.50 लाख रूपये मूल्य की एम0डी0 कुल लगभग 15 करोड़ रूपये मूल्य की ड्रªग्स को बरामद करने में सफलता पायी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए जोगीवाला बैरियर हरिद्वार रोड के पास से एक व्यक्ति शाहिद मालिक पुत्र असलम मलिक निवासी अलवलावलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल पता शकुंतला एनक्लेव थाना पटेलनगर को 263 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
STF की ANTF टीम ने थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये नशा तस्कर से किया 263 ग्राम स्मैक की बरामदगी।
अभियुक्त शाहिद उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि सहारनपुर से आकर देहरादून में किराए में रहकर देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से आस पास के छात्रों को विक्रय करता था। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी।
ड्रग्स बरामदगी का विवरण
- 263 ग्राम अवैध स्मैक।
गिरफ्तार किये गये नशा तस्कर का नाम-पता
- शाहिद मलिक पुत्र असलम मलिक निवासी अलावलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर, उ. प्र. हाल पता – शकुंतला एनक्लेव थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल’ द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही कर रही है ।
पुलिस टीम
- निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी
- उप निरीक्षक विकास रावत
- उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह
- मुख्य आरक्षी नरेन्द्र पुरी
- आरक्षी गंभीर
- आरक्षी रामचन्द्र
- Si सतवीर भंडारी चौकी प्रभारी जोगीवाला
- का. चक्षु कुमार थाना नेहरू कॉलोनी