Thursday, December 19th 2024

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों का निस्तारण न होने पर किया रोष व्यक्त

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों का निस्तारण न होने पर किया रोष व्यक्त
 
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने उनकी लंबित मांगों का निस्तारण न होने पर रोष व्यक्त किया है। मांगों के निस्तारण को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बुधवार को राज्य आंदोलनकारी महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में एकत्रित हुए। तत्पश्चात उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी अपनी मांगों के निस्तारण की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ज्ञापन में विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर प्रवर समिति द्वारा दिए गए दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधान सभा में लाने, शासनादेश के अनुसार चिन्हीकरण के लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने और सितंबर 2021 के शासनादेश के अनुसार मृतक आंदोलनकारियों के आश्रितों के पेंशन आवेदनों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में दिनेश गौड़, पुरूषोत्तम डबराल, अखिलेश बड़थ्वाल, पितृशरण जोशी, पंकज उनियाल, गुलाब सिंह रावत, मनमोहन नेगी, हयात सिंह और रामकुमार माहेश्वरी सहित अन्य आंदोलनकारी शामिल रहे।