Tuesday, January 7th 2025

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा का किया रिजल्ट जारी, आशीष जोशी बने टॉपर, देखें पूरी सूचि

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा का किया रिजल्ट जारी, आशीष जोशी बने टॉपर, देखें पूरी सूचि

हरिद्वार : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने PCS-2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने परीक्षा में टॉप किया है। आशीष जोशीमठ में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर व डीएसपी के लिए दस-दस, वित्त अधिकारी के लिए 18, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के लिए 11, सहायक निदेशक उद्योग के लिए 17, खंड विकास अधिकारी के लिए 28, जिला पूर्ति अधिकारी के लिए चार, उप संभागीय विपणन अधिकारी के लिए तीन, सहायक निबंधक के लिए सात, कारागार अधीक्षक के लिए तीन, सहायक आयुक्त राज्य कर के लिए 16, जिला समाज कल्याण अधिकारी के लिए पांच, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के लिए चार, जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी के लिए दो, राज्य कर अधिकारी के लिए 28 पदों पर चयन हुआ है। अन्य विभागों के चयन परिणाम भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

1610874221