13
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है कि नैनीताल जिले में तैनात आरक्षी किशन सिंह का चयन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में सुरक्षा सहायक के पद पर हो गया है। उन्हें अधिकतम चार वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति पर विदेश मंत्रालय में नियुक्ति मिली है।
यह चयन आरक्षी किशन सिंह की अनुशासनप्रियता, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवा भावना का परिणाम है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने किशन सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड पुलिस बल के लिए गौरव की बात है।
डीजीपी ने उम्मीद जताई कि किशन सिंह नए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे तथा भारत सरकार और उत्तराखंड पुलिस की गरिमा को और ऊंचा उठाएंगे।

