Monday, January 27th 2025

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने किया घर – घर जाकर प्रचार, भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत को विजय बनाने की अपील की

कोटद्वार : उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कोटद्वार नगर निगम से मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत के लिए घर – घर जाकर प्रचार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत को जनता का अपार प्यार व समर्थन मिल रहा है. उन्होंने अपने विधायक के कार्यकाल में बहुत ही सरहानीय कार्य किये हैं. जिसको लेकर आमजन में उनकी अलग छाप बनी है ओर अब वह जनता के बीच जा रहे तो उन्हें जनता का बड़ा समर्थन मिल रहा है. उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी लगातार जनता के बीच रहकर क्षेत्र की हर समस्या के समाधान का प्रयास करते रहते है। उन्हीं कार्यों की वजह से आज जनता उनके साथ है, ओर जनता का प्यार निश्चित तौर पर उनकी जीत की राह को आसान करेगा.

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी मंगलौर, लंढौरा, रूडकी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के बाद कोटद्वार पहुंचे जहाँ पर उन्होंने भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत एवं भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में घर – घर जाकर प्रचार किया. साथ ही उन्होंने आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. कोटद्वार के बाजार, देवी रोड, लकड़ी पड़ाव, आम पड़ाव, वार्ड 13,  मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र एवं क्रिश्चन लोगों के साथ ही गरीब बस्तियों में जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रचार करते समय उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों एवं अल्पसंख्यको को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया हैं. कांग्रेस की हमेशा पॉलिसी रही हैं कि मजबूर बनाओं. 

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी तरह प्रदेश विकास पुरुष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से क्षेत्र का विकास होगा और आमजन के लिए कल्याण के लिय ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य करेगी.