Saturday, January 18th 2025

उत्तराखंड : भारी बारिश का कहर, घरो में भरा पानी

उत्तराखंड : भारी बारिश का कहर, घरो में भरा पानी

ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार कहर बरपा रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। जहां पहाड़ों पर भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ है। वहीं, मैदानी जिलों में जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

ऊधमसिंह नगर जिले में कल दिन से देर रात तक हुई भारी बारिश ने शहर के बड़े हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया। घरों में पानी भर गया। कई लोग घरों में ही कैद हो गई। सैकड़ों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। रुद्रपुर क्षेत्र में 12 घंटे हुई बारिश से कल्याणी और बैगुल नदी उफान पर आ गई। मुखर्जीनगर सहित छह से अधिक क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। करीब 150 से अधिक घरों और दुकानों में पानी भर गया।

हालात इस कदर खराब हुए कि आजादनगर में घरों में फंसे 65 लोगों को रेस्क्यू टीम  ने राफ्टिंग नाव की मदद से सुरक्षित निकाला। चार बाढ़ राहत शिविरों में 460 लोगों को ठहराया गया है। मंगलवार की रात दस बजे से क्षेत्र में शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार दोपहर तक जारी रही। बारिश के चलते कल्याणी के साथ ही बैगुल नदी का जलस्तर बढ़ा और पानी घुसना शुरू हो गया। ट्रांजिट कैंप के आजादनगर, मुखर्जीनगर, जगतपुरा, प्रेमनगर बस्ती, संजयनगर खेड़ा, फुलसुंगा के कई मोहल्लों में भारी जलभराव से लोगों में अफरातफरी मच गई। आजादनगर में सात से आठ फुट तक जलभराव हुआ।

रेस्क्यू अभियान चलाकर करीब 65 लोगों को घरों से सकुशल बाहर निकालकर नजदीकी ओम पब्लिक स्कूल के बाढ़ राहत कैंप में पहुंचाया। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित 395 लोगों को बालिका विद्या मंदिर जगतपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवास विकास व भंडारी कॉन्वेंट स्कूल के राहत शिविर में ठहराया गया। क्षेत्र में 17 घंटे में 168.5 मिलीमीटर बारिश हुई। मंगलवार रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक 164 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद दिन में 4.5 मिमी बारिश हुई।