Tuesday, January 7th 2025

पिथौरागढ़ : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम बजेटी में ग्रामीणों, NYV स्वयंसेवकों, युवा व महिला मण्डलों द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्राण ली शपथ

पिथौरागढ़ : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम बजेटी में ग्रामीणों, NYV स्वयंसेवकों, युवा व महिला मण्डलों द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्राण ली शपथ

पिथौरागढ़ : नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ व नगरपालिका परिषद के संयुक्त तत्वाधान में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत ग्राम बजेटी में ग्रामीणों व स्वयंसेवकों/ युवा मण्डलों महिला मण्डलों द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्राण की शपथ नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत जिला युवा अधिकारी योगेष  कुमार, अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी, द्वारा संयुक्त रूप से शपथ दिलाई गई तथा अध्यक्ष द्वारा नगर के सभी वार्ड व मोहल्लों में “मेरी माटी मेरा देश” जो पूरे भारतवर्ष में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उसमें नगर की अहम भूमिका होनी चाहिए तथा कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके,

जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में, जनपद के समस्त विकासखण्डों के स्वयंसेवक (एन0वाई0वी0) युवा मण्डलों महिला मण्डलों व ग्रामीणों के सहयोग से इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग जिला प्रशासन को दिया जा रहा है नियमानुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजन किया जा रहा है तथा अमृत वाटिका निर्माण के अंतर्गत 75 पौधों का रोपण कार्य शहीदों का सम्मान एवं सैल्फी जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में आई0टी0बी0पी0 14 बटालियन के पंकज चैधरी ए0एस0आई0 स्वयंसेवक अंकित ज्याला मुकेष चुफाल तनुजा खाती, ज्योतिका नगरकोटी, रीना इगराल आदि द्वारा अपने – अपने विचार रखें । कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय बाल साहित्यकार श्री ललित शौर्य द्वारा किया गया ।