Thursday, December 26th 2024

एसडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका चंबा क्षेत्र का किया निरीक्षण, 06 घरेलू सिलेंडर किये जब्त

एसडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका चंबा क्षेत्र का किया निरीक्षण, 06 घरेलू सिलेंडर किये जब्त
टिहरी :  बुद्ववार को उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका चंबा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटलो में घरेलू गैस के सिलेंडर प्रयोग किए जाने पर 6 घरेलू सिलेंडर जब्त कर चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही सब्जियों एवं फलों की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा किए जाने हेतु व्यापारियों को निर्देशित किया गया एवं भविष्य में दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा न होने पर सम्बन्धितों के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। इसके साथ ही चंबा में धनोला पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया गया एवं पेट्रोल पंप संचालक को फिलिंग स्टेशन पर साफ सफाई रखें जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार टिहरी मोहम्मद सद्दाब, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंबा अविनाश, पूर्ति निरीक्षक चंबा देवेंद्र नेगी, कानूनगो चंबा, राजस्व उपनिरीक्षक देवताधार, कनाताल,एवं अन्य कार्मिक मौजूद थे ।