Saturday, January 18th 2025

एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में मंगलौर पुलिस को मिली सफलता, चालक से कार लूट कर ले जाने के प्रयास को किया असफल, 02 आरोपी दबोचे

एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में मंगलौर पुलिस को मिली सफलता, चालक से कार लूट कर ले जाने के प्रयास को किया असफल, 02 आरोपी दबोचे
 
मंगलौर/हरिद्वार : कोतवाली मंगलौर पर अजय कुमार निवासी शेखपुरा पुरकाजी द्वारा उनके चालक के गले में रस्सी डालकर गाड़ी लूटने के प्रयास संबंधी मामले में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की मदद व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार तलाश शुरू कर नारसन मुजफ्फरनगर बॉर्डर से 02 अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों ने पहले गाड़ी बुकिंग की ओर बार में उसी गाड़ी को लूटकर ले जाने का प्रयास करने लगे। चालक द्वारा शोर करने पर आसपास के लोगों को देख आरोपी फरार हो गए थे। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनकी अपराधी इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1.  महक सिंह पुत्र सुखदेव निवासी खेड़ा जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
  2. अक्षय पुत्र विपिन निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर महेश जोशी
  2. उप निरीक्षक नवीन चौहान
  3. कांस्टेबल 381 सुधीर
  4. कांस्टेबल 939 पंकज चौधरी
  5. कांस्टेबल दीपक वाली