एसपी अजय गणपति के निर्देशन में नशा तस्करों पर लगातार कड़ा प्रहार जारी, थाना रीठा साहिब पुलिस ने यूट्यूबवर को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार
चम्पावत : एसपी अजय गणपति के निर्देशन में नशा तस्करों पर लगातार कड़ा प्रहार जारी, थाना रीठा साहिब पुलिस ने यूट्यूबवर को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार। नशा तस्करों के विरुद्ध रीठा पुलिस की कार्यवाही खटीमा का यूट्यूबवर चरस तस्करी में गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति व क्षेत्राधिकारी चंपावत द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में 08 नवम्बर 2024 की देर रात्रि थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुडम के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त लव अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार निवासी हाथीखाना वार्ड नंबर 05 खटीमा को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
लव अग्रवाल द्वारा बताया कि वह चरस पीने का आदी है पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा गोटिया निवासी फहीम लाल के लिए ले जाता है। इसके बदले में फहीम लाल लव अग्रवाल को कुछ चरस और पैसे देता है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में FIR NO- 20/24 धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट
- HC हरीश नाथ
- HC पुरन नाथ
- कांस्टेबल मनोज कुमार
- कांस्टेबल शाकिर अली
- कांस्टेबल वीर सिंह