Monday, January 13th 2025

उक्रांद ने विद्युत दर बढ़ाने का किया विरोध

उक्रांद ने विद्युत दर बढ़ाने का किया विरोध
 
कोटद्वार । उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा बढ़ाई गई विद्युत दरों का विरोध किया है। मांग की है कि विद्युत दरों को पूर्व की भांति रखा जाए। शिब्बूनगर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में डॉ शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड में कई नदियां हैं जिन पर जल विद्युत परियोजनाएं बनाई जा रही हैं, परंतु सब अधूरी पड़ी हैं। होना ये चाहिए था कि ऊर्जा प्रदेश में उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली दी जानी चाहिए थी, लेकिन इसके विपरीत आयोग द्वारा लगातार विद्युत दरों में वृद्धि कर जनता को परेशान किया जा रहा है। गंगा यमुना जल बोर्ड बनाकर केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड की जनता से उत्तराखंड की नदियों से मिलने वाले हितों को चालाकी से छीना है। इसलिए गंगा जमुना जल बोर्ड को भंग कर उत्तराखंड जल बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्युत दरों को पूर्व की भांति न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। बैठक में जगदीपक रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, हरीश द्विवेदी, सत्यपाल सिंह नेगी, प्रवेश चंद्र नवानी, राजेंद्र प्रसाद पंत, भारत मोहन काला, सर्वेद्र काला आदि उपस्थित थे।