Home उत्तराखण्ड उक्रांद ने जनजागरण रैली को सफल बनाने को तैयारियां की तेज

उक्रांद ने जनजागरण रैली को सफल बनाने को तैयारियां की तेज

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। उक्रांद ने जन जागरण रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। उक्रांद के जिला महामंत्री अंकेश भंडारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जन जागरण रैली नंदानगर ब्लॉक के 13 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगी। इसके तहत हनुमान नगर सेरा से प्रारंभ होकर रैली जाखणी, बिजार, गणेशनगर, सैतोली ,नंदानगर, फाली, उस्तोली, फरखेत, नारंगी, कुमजुग, धरगांव होते हुए मेला ग्राउंड कुरूड में विसर्जित होगी। उन्होंने बताया कि रैली में  नंदानगर ब्लॉक के विभिन्न जन मुद्दों को उठाकर शासन प्रशासन को चेताया जाएगा। कहा कि आम लोगों द्वारा जन मुद्दों को उठाने के बाद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसके लिए अब उक्रांद ने जन जागरण रैली निकालने का निर्णय लिया है।

उक्रांद नेता भंडारी ने कहा कि नंदानगर पीएससी में डाक्टर, नर्स तथा फार्मासिस्ट की तैनाती की मांग उठाई जाएगी। दवाईयों की उपलब्धता और उपकरणों को संचालित करने पर जोर दिया जाएगा। नंदानगर महाविद्यालय में कला स्नातक के महत्वपूर्ण विषय न होने के चलते छात्रों को अन्यत्र महाविद्यालयों की शरण लेनी पड़ रही है। इसी तरह  विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय न होने के चलते छात्रों को महाविद्यालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए दोनो संकाय तत्काल खोले जाने चाहिए। अवैध शराब पर अंकुश लगाने की भी उन्होंने वकालत की। सड़क मार्गों के साथ ही जल जीवन मिशन में अनियमितताओं का मामला भी इस दौरान उठाया जाएगा। नंदकिनी एवं चुफला गाड़ पर सुरक्षा दीवार बनाने पर भी जोर दिया जाएगा। नंदानगर के आपदा प्रभावित के विस्थापन के मामले को भी गंभीरता से लिया जाएगा। नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में लापरवाही पर भी नाराजगी जताते हुए उनका कहना था कि यह मामला जनजागरण रैली में प्रमुखता से उठाया जाएगा।

इस दौरान केंद्रीय महामंत्री वृजमोहन सजवाण, प्रदीप भंडारी, प्रेम पडियार, दीपक फरस्वाण, कुंवर दानू, हीरा सिंह, अशोक बिष्ट, दीपक राणा, विजेंद्र फरस्वाण। आदि मौजूद रहे।

related posts