गोपेश्वर(चमोली)। उत्तराखंड क्रांति दल ने जिले में बढ़ रहे भालुओं के आतंक को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को सीएम से गुहार लगाई है। जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में दल के केंद्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश सती ने कहा है कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इसमें विशेषकर भालू और बाघों से ग्रामीण क्षेत्र की जनता सर्वाधिक परेशान हाल है। चमोली जिले में मौजूदा समय में भालुओं ने ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगरीय क्षेत्रों में दहशत फैला रखी है। अपने मवेशियों को चारापत्ति लेने जंगलों में जा रही महिलाएं इससे प्रभावित हो रही है। स्कूली बच्चों को भालू स्कूल परिसर में ही हमला बोल रहे है। इससे अभिभावक भी चिंतित है। ऐसे हाल में भालुओं को मार गिराने के वन विभाग को आदेश दिए जाएं ताकि लोगों को भालुओं और बाघों के आतंक से निजात मिल सके।
उक्रांद ने सीएम से लगाई भालुओं से निजात की गुहार
9

