Thursday, January 9th 2025

गंगोत्री मार्ग पोकू मन्दिर के पास खाई में गिरे दो व्यक्ति, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

गंगोत्री मार्ग पोकू मन्दिर के पास खाई में गिरे दो व्यक्ति, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
देहरादून : जनपद टिहरी – गंगोत्री मार्ग पोकू मन्दिर के पास खाई में गिरे दो व्यक्ति, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन। आज 24 सितंबर 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गंगोत्री मार्ग पोकू मन्दिर के पास दो व्यक्ति खाई में गिर गए है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र पंवार के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि गंगोत्री मार्ग पर कुछ लोग रास्ते किनारे पत्थरो से पुश्ता निर्माण का कार्य कर रहे थे जिस दौरान अचानक पुश्ता ढह जाने से 02 व्यक्ति उसकी चपेट में आकर खाई में गिर गये।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप द्वारा खाई में गिरे उक्त व्यक्तियों तक पहुँच बनायी जहाँ एक व्यक्ति घायल अवस्था मे था तथा दूसरे व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया व दूसरे व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
  •  घायल व्यक्ति का नाम – सुमन थापा उम्र 38 वर्ष, निवासी – नेपाल 
  • मृतक का विवरण – दिल बहादुर थापा उम्र 46 वर्ष, निवासी – नेपाल