Sunday, January 12th 2025

राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का हुआ समापन

राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का हुआ समापन

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का मंगलवार को संपन्न हो गया है। दो दिनों तक चले इस महोत्सव में उत्तराखंड के छह जिलों से आये बाल वैज्ञानिकों ने अपने माॅडल के प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया।

इंटर कालेज गोपेश्वर में आयोजित इस दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का समापन मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि यह चमोली जिले के लिए गौरव की बात है कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव की मेजबानी का मौका मिला है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र के छह जिलों के के बाल वैज्ञानिकों ने यहां आकर अपने माॅडलों का प्रदर्शन कर एक दूसरे बाल वैज्ञानिक के हुनर हो भी जाना है। उन्होंने भी बाल वैज्ञानियों को बधाई देते हुए और आगे बढ़ने की शुभकामनाऐं दी।

इस मौके पर आयोजित सीनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी की अक्षिता प्रथम, राइका थालाबैड चमोली की मोनिका द्वितीय गुलाब राय रूद्रप्रयाग के राधे चैधरी तृतीय, नाटक पर्यावरण जागरूता प्रतियोगिता में राइका सनेती बागेश्वर प्रथम, राबाइका एंचोली पिथोरागढ द्वितीय, राकउमावि नैग्वाड चमोली तृतीय, विज्ञान प्रश्नोतरी में आनंदी एकेडमी बागेश्वर प्रथम, पीपीएस गोपेश्वर द्वितीय, उदयन इंटर नेशनल स्कूल चंपावत तृतीय, कविता पाठ में राइका मानले पिथोरागढ की ज्योति प्रथम, राउमावि थडियार उत्तरकाशी की रंजिता द्वितीय और राइका क्वैराली बागेश्वर के राहुल जोशी और राइका सनेती बगेश्वर के प्रिया महर संयुक्त रूप से तृतीय रहे। इसी वर्ग की अंग्रेजी कविता पाठ में राइका माणा घिंघराण की रम्शा आफरिन प्रथम, राइका एंचोली उत्तराकाशी की आशु कुमारी द्वितीय और राइका गर्खा पिथोरागढ के सुजल ऐरी तृतीय रहे।

इसी प्रकार जूनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में होली विसडम स्कूल मानेश्वर चंपावत की देविना कन्याल प्रथम, राउमावि अठाली उत्तरकाशी अभिषेक द्वितीय, राउमावि भनार बागेश्वर की प्रिया कोरंगा तृतीय, नाटक में राउमावि विण पिथोरागढ प्रथम, राइका कफकोट बागेश्वर द्वितीय, यूसीएसएस चंपावत तृतीय, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में पीपीएस गोपेश्वर प्रथम, राउमावि बागेश्वर द्वितीय, विइका चिन्यालीसौड उत्तरकाशी तृतीय, कविता पाठ हिंदी में राजूहा कमतोली की निशा भट्ट प्रथम, राउमावि वल्ली चमोली के अंशुल द्वितीय, राइका तिलकनगर के तरूण कंडारी तृतीय रहे। जबकि कविता पाठ अंग्रेजी में विद्या सागर इंटर कालेज डीडीहाट के रिषभ कफालिया प्रथम, होली विसडम लोहाघाट के नितिषा सिंह द्वितीय और राइका कनखुल चमोली की साक्षी तृतीय स्थान पर रही। समापन अवसर पर बाल विज्ञान महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाटी, यूकाॅस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, नोडल अधिकारी डा. आशुतोष मिश्रा, संयोजक प्रधानाचार्य केवी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।