Saturday, January 11th 2025

दो दिवसीय अंतर संकाय प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

दो दिवसीय अंतर संकाय प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित
 
कोटद्वार। महाविद्यालय अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान सामूहिक रूप से कला एवं वाणिज्य संकाय, द्वितीय स्थान विज्ञान संकाय तथा तृतीय स्थान शिक्षा संकाय को प्राप्त हुआ। अंतर संकाय चैंपियनशिप सामूहिक रुप से कला एवं वाणिज्य संकाय को प्राप्त हुई। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया एवं छात्रा आंचल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो जानकी पंवार का स्वागत पुष्पगुच्छ, बैज अलंकरण करके किया गया साथ ही मंचासीन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर एमडी कुशवाहा, प्रोफेसर आरएस चौहान, डॉ जुनिश कुमार का भी  बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। छात्र संघ प्रभारी डॉ डीएस चौहान, छात्रसंघ पदाधिकारियों अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सचिव रोहित प्रजापति, कोषाध्यक्ष स्वाति गैरोला को भी मंच पर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की । सत्र 2022-23 की स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। छात्र संघ सप्ताह के विजयी प्रतिभागियों को सत्र 21-22 में विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के 9 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।