दो दिवसीय इंडोर खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दो दिवसीय इंडोर खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। कॉलेज की प्राचार्या एवं महाविद्यालय के वरिष्ट प्रोफेसर प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने विभिन्न खेलों में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में प्रतियोगिताएं संपन्न कराने हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर खेल प्रभारी डॉ हीरा सिंह ने दो दिवसीय इंडोर खेल प्रतियोगिताओं के संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। खेल प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शतरंज, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिवस में बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता में गौरव एवं नागार्जुन ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान शुभम कुमार एवं शुभम नेगी ने प्राप्त किया। बैडमिंटन युगल छात्रा वर्ग में कुमारी निशा एवं हिमानी ने प्रथम स्थान डोना गुसाई एवं और कोमल काला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कैरम बोर्ड डबल में करन दत्त एवं मोहित जुयाल ने प्रथम स्थान एवं उज्जवल शाह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम बोर्ड डबल छात्रा वर्ग में प्रिया रावत एवं कुमारी निशा ने प्रथम स्थान रागिनी ठाकुर और निधि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ संदीप किमोठी, डॉ दयाकिशन जोशी, डॉ मोहन कुकरेती, डॉ हितेंद्र बिश्नोई ने विभिन्न खेलों का सफल संचालन में सहयोग किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ जुनीश कुमार ने किया।इस अवसर पर डॉ चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ सरिता चौहान, डॉ ममता रावत, डॉ मीनाक्षी वर्मा, डॉ नेहा कुकरेती, डॉ अजय रावत, डॉ रश्मि बहुखंडी आदि उपस्थित रहे।