Monday, January 6th 2025

चमोली : नंदकेशरी-ग्वालदम मोटर मार्ग पर दलदल में फंस कर सड़क पर पलटा ट्रक

चमोली : नंदकेशरी-ग्वालदम मोटर मार्ग पर दलदल में फंस कर सड़क पर पलटा ट्रक

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग   ग्वालदम-नदकेशरी मोटर मार्ग पर बुधवार को दलदल और गढ्ढों में फंस कर एक ट्रक सड़क पर ही पलट गया। जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।  सड़क की खास्ता हाल पर क्षेत्र के व्यायापारी, वाहन चालकों, वाहन मालिकों में लोनिवि के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है। 

बुधवार को  देवाल-नंदकेशरी-ग्वालदम मोटर मार्ग से हल्द्वानी जा रहा ट्रक सरकोट गांव के पास सडक में कीचड़ और गढ्ढे होने के कारण सड़क पर पलट गया है। जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, केडी मिश्र, इन्द्र सिंह राणा, लक्षमण सिंह, प्रकाश परिहार का कहना है कि एक लंबे समय से मोटर मार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिस संबंध में कई बार लोनिवि के अधिकारियों को लिखा जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने इस मार्ग का निरीक्षण किया, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। इधर, सहायक अभियंता वीरेन्द्र बसेडा ने कहा कि सड़क में हुए गढ्ढे और कीचड़ को जल्द ही ठीक  किया जाएगा।