Home उत्तराखण्ड टिहरी : तोताघाटी के पास गहरी खाई में ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने बरामद किया चालक का शव

टिहरी : तोताघाटी के पास गहरी खाई में ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने बरामद किया चालक का शव

by Skgnews
टिहरी : तोताघाटी के पास गहरी खाई में ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने बरामद किया चालक का शव। आज 15 सितंबर 2023 को पुलिस चौकी बचेली खाल द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि तोताघाटी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर पोस्ट ब्यासी से HC महावीर रावत के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर सर्च अभियान चलाया गया, सर्चिंग के दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त वाहन चालक का शव बरामद कर लिया गया जिसे रोप व स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 

 मृतक का विवरण

  • शत्रुघन महतो पुत्र राजदेव महतो, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- मधुबनी, पीपरु, बिहार।




related posts