Tuesday, January 7th 2025

मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम : कर्नल गौरव सिंह ने शहीद सैनिको के परिवार और भूतपूर्व सैनिको को किया सम्मानित

मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम : कर्नल गौरव सिंह ने शहीद सैनिको के परिवार और भूतपूर्व सैनिको को किया सम्मानित

 

देहरादून : आजादी के अमृत महोत्सव आज ग्राम विलासपुर काडली केन्ट में मेरी माटी मेरा देश के तहत मुख्य अथिति तीन गढ़वाल राइफल के सीओ कर्नल गौरव सिंह ने शहीद स्मारक का अनावरण किया शहीद स्मारक अनावरण के बाद कर्नल गौरव सिंह ने शहीद सैनिको के परिवार और भूतपूर्व सैनिको को सम्मानित किया और अपने वक्तव्य में देश के सभी सेनाओ के जवानो के बलिदान को याद कर कहा कि भारत देश हमारे जवानो के बलिदान को हमेशा याद रखेगा और ऐसे कार्यक्रमो से हमारे गुमनाम आजादी के सैनिको का पता लगाकर उनके परिवारो को सम्मानित करने का प्रधानमंत्री नरेद मोदी भरपूर प्रयास कर रहे है देश की सुरक्षा केवल एक सैनिक ही नही करता है हर देश प्रेमी अपने-अपने स्तर से देश की रक्षा करता है इससे हमारे सैनिको का मनोबल और भी अधिक बढ जाता है। तदउपरान्त कार्यक्रम में झंडारोहण एवं सभी गणमान्य व्यक्तियो द्वारा फल दार पौधो का रोपड़ किया गया

कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति बीडीओ महर्षि शाह, नेहरू युवा केन्द्र देहरादून के जिला अधिकरी अविनाश कुमार सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इशप्रीत कौर, उप प्रधान संजय बहुगुणा, वार्ड सदस्य उषा चौहान और गाॅव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ग्राम प्रधान लवकुमार तमाग ने सभी सैनिको, भूतपूर्व सैनिको, गांव वासियो को पंच प्रण की सपथ दिलाई गई और ग्राम प्रधान ने अपने गांव की मिट्टी एवं पानी जिला प्रशासन को सौपी  जिला युवा अधिकारी ने गांव वासियो को मेरी माटी मरा देश कार्यक्रम के बारे मे विस्तुत जानकारी दी नेहरू युवा केन्द्र के युवा क्लबो के सदस्यो ने कार्यक्रम मे अपना सहयोग दिया।