Home उत्तराखण्ड दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू, यात्रा समय घटकर सिर्फ ढाई घंटे!

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू, यात्रा समय घटकर सिर्फ ढाई घंटे!

by Skgnews

देहरादून : दिल्ली से देहरादून और सहारनपुर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित दिल्ली–सहारनपुर–देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन रविवार रात 12 बजे से शुरू हो गया है। शुरुआती चरण में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर और आसपास के बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

यात्रा समय आधा, सिर्फ 2.5 घंटे में देहरादून!

अधिकारियों के मुताबिक, इस 210 किलोमीटर लंबे अत्याधुनिक 6-लेन एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी महज ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी। अभी यह यात्रा 4 से 6 घंटे तक लेती है। यानी यात्रा का समय लगभग 50% तक कम हो जाएगा। इससे न सिर्फ आम यात्री और व्यापारी लाभान्वित होंगे, बल्कि उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

दिल्ली में जाम से मिलेगी मुक्ति

एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा पूरी तरह एलिवेटेड बनाया गया है। यह अक्षरधाम मंदिर के पास से शुरू होकर सीधे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ जाता है। इससे खजूरी खास, सोनिया विहार, करावल नगर, गीता कॉलोनी जैसे इलाकों में रोजाना लगने वाला भयानक ट्रैफिक जाम अब इतिहास बन जाएगा।

11,800 करोड़ की परियोजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला 4 दिसंबर 2021 को रखी थी। करीब 11,800 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हाई-स्पीड कॉरिडोर को कई चरणों में पूरा किया गया। भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी, तकनीकी चुनौतियां और खराब मौसम के बावजूद अब यह पूरी तरह तैयार है।

जल्द होगा भव्य उद्घाटन

ट्रायल रन के दौरान सुरक्षा और तकनीकी जांच अंतिम चरण में है। अधिकारियों का कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री या किसी बड़े केंद्रीय मंत्री द्वारा इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।

related posts