Saturday, December 21st 2024

उत्तराखंड : सरनौल-सोतरी से सरुताल तक ट्रेक ऑफ द ईयर कार्यक्रम घोषित, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

उत्तराखंड : सरनौल-सोतरी से सरुताल तक ट्रेक ऑफ द ईयर कार्यक्रम घोषित, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

 

देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के स्तर से उत्तरकाशी जिले के सर बडियार/सरनौल-सोतरी से सरुताल तक ट्रेक ऑफ द ईयर कार्यक्रम दिनांक 2 सितंबर से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। ट्रैक पर जाने वाले प्रथम 150 ट्रैकर्स को ₹2000 की सब्सिडी डी. बी. टी. के माध्यम से दी जाएगी।  पर्यटन विकास परिषद ने बताया कि ट्रैकर्स का एक ग्रुप 10 से 20 व्यक्तियों का हो सकता है। इसके लिए ट्रैकिंग एजेंसी को ट्रैकरों की पूरी जानकारी और ट्रैकिंग से संबंधित साक्ष्य पर्यटन मुख्यालय में जमा करने होंगे। प्रथम 150 प्रतिभागियों को एक-एक टी-शर्ट और कैंप दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पर्यटन कार्यालय उत्तरकाशी के मोबाइल-8126535486 पर संपर्क कर सकते हैं।