Sunday, December 29th 2024

डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल परिसर में लोकपर्व “हरेला उत्सव” के अवसर पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल परिसर में लोकपर्व “हरेला उत्सव” के अवसर पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून: एम० टी० वी० बुद्धिस्ट रिलिजियस एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॅा० के० के० बी० एम० सुभारती अस्पताल, झाझरा, देहरादून में सोमवार को लोकपर्व ’’हरेला उत्सव” के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॅा० देश दीपक ने अपने संबोधन में हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय अपनी चिकित्सा-शिक्षा के माध्यम से जनकल्याण के कार्यो में तत्परता से कार्य कर रहा है तथा डॅा० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से आम जनमानस को लाभान्वित कर रहा है।

इस अवसर पर महाविद्यालय एवं परिसर में सौ वृक्ष रोपित किये गये। चिकित्सा अधीक्षक डॅा० राहुल शुक्ला, उप-चिकित्सा अधीक्षक डॅा० आर० एस० असवाल, अस्पताल प्रंबधन समिति के अध्यक्ष डॅा० अनिल मोंगिया , परियोजना निदेशक डॅा० लोकेश त्यागी, विशेष कार्य अधिकारी रितेष श्रीवास्तव, डॅा० तपस्या राज्य लक्ष्मी शाह, मार्केटिंग प्रमुख डॅा० प्रशान्त कुमार भटनागर, परियोजना सलाहकार लाल जी अस्थाना, वरिष्ठ पर्यवेक्षण अधिकारी जितेन्द्र त्यागी द्वारा प्रकृति में वृक्षों के महत्वों पर प्रकाश डाला गया ।

वर्णित कार्यक्रम में डॅा० शशि मुजांल, डॅा० अनिल मेहता, डॅा० संजुल, डॅा० अभीनव, डॅा० जयराज, डॅा० सुचेत डॅा० अदित्या, डॅा० अमित, डॅा० तृप्ति समेत विश्वविद्यालय एवं अस्पताल के समस्त विभागाध्यक्ष, चिकित्सक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

The post डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल परिसर में लोकपर्व “हरेला उत्सव” के अवसर पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.